Best Mohabbat Shayari In hindi | Ishq Love Shayari

Hindi Ki Shayari
By -

Best short Mohabbat Shayari In Hindi, Ishq Love Shayari  Status wishes » Friends You Will Read In Today’s Post. Today’s Post Is Related By Shayari. You, Will, Get love to short Shayari on Ishq  Status, wishes Images Etc. And Much More.

Mohabbat Shayari In Hindi

best-mohabbat-shayari-in-hindi-ishq romantic-shayari

मां ने कहा प्यार उसी से करना,
जो मेरे जितना ख्याल रख सके!
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा
 तुझे मगर देख मोहब्बत में शामिल
 कोई दूसरा ना हो
किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है
 तड़प कर यह मुझे दर्द दे रही है दिल से कभी 
भी मैंने उसे दूर नहीं किया फिर क्यों बेवफाई 
का वह इलज़ाम दे रही है
मेरी ज़िन्दगी की खुली किताब हो तुम 
मेरे जीने का एहसास हो तुम
 मेरे लिए एक प्यारा सा
 गुलाब हो तुम
Mujhe Pane Ki Tum Zid Na Karo Kisi
 Ki Chori Huyi Mohabbat Hoon Mai,
 
best-mohabbat-shayari-in-hindi-ishq romantic-shayari

Main Kuch Kahu'n Aur Tera Zikr 
Naa Ho Uffffff Ye To Tauheen 
Hogi Meri Chahat Ki
अगर अपनी किस्मत लिखने का जरा सा
 भी हक हो मुझे, तो अपने नाम के 
साथ तुझे हर बार लिखूं..!!
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे 
मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है 
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
Ho Talluk To Rooh Se Ho 
Dil To Aksar Bhar Jate Hai,
best-mohabbat-shayari-in-hindi-ishq romantic-shayari

Ishq Mein Jee Ko Sabr-Taab Taab Kahan, 
Uss Se Aankhein Ladi Toh Khwab Kahan.
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है इस 
दिल में नशा तेरे दीदार का है ना होश में ला 
मुझे मदहोश ही रहने दे, मेरे इन नैनो 
में नशा तेरे प्यार का है…
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, 
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
 मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, 
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, 
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
 बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
Agar Ishq Karo To Aadaab-e-Wafa Bhi 
Seekho, Yeh Chand Din Ki Bekaraari
Mohabbat Nahin Hoti.
best-mohabbat-shayari-in-hindi-ishq romantic-shayari

इरादा दोस्ती का था 
लेकिन मोहब्बत हो गई
अना कहती है इल्तेजा क्या करनी, 
वो मोहब्बत ही क्या जो मिन्नतों से मिले।
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो, 
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई, 
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
 हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
 माँगा तो सिसकियों की भी हद 
से गुजर गये।
Na Jahir Hui Tumse Aur Na Hi 
Bayaan Hui Humse, Bas Suljhi
 Hui Aankhon Mein Uljhi
 Rahi Mohabbat.
best-mohabbat-shayari-in-hindi-ishq romantic-shayari

Mein ishq purana hi sahi abhi zinda hun.. 
Baat ker liya ker mein bhi ek parinda hun.
तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो मेरी हाथों की 
लकीरों में तू ऐसे समाये  मैं दुआ में 
अमीन कहूं और तू मेरी हो जाये
तुम्हारा मेरा साथ चाहिए जो रिश्ता 
ना टूटे वो हाथ चाहिए तुमसे जुदा होने 
का जो ख्याल आये तो रुक जाये
 बदन से वो सास चाहिए
गिरती हुई बारिश और  बारिश में 
तुम तो बहाना है तुम्हारे लबों पर
 गिरे जो बारिश की बूँद  उसे 
लबों से उठाना है
डर लगता है तेरे रूठ जाने से तेरी मौजूदगी
 ही काफी है जो मुझे तेरे होने का अहसास 
दिलाती है कौन कहता है  दो जिस्मों का 
एक होना ही ज़रूरी है मोहब्बत मोहब्बत तो 
अहसास से की जाती है
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम 
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम 
अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम
तेरी बाहों का अहसास हो तू मेरे पास हो 
तेरी वफाओं से ऐसी खुशियां मिले मुझको 
जब तू दूर हो तब भी तेरी कमी का 
अहसास न हो
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है, 
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है, 
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही, 
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का
 सहारा मिला है।
Logon Ne Roj Hi Naya Kuchh Manga 
Hai Khuda Se, Ek Hum Hi Hain Jo Tere
 Khayal Se Aage Na Gaye.
Raaz Khol Dete Hain Nazuk Se
 Ishaare Aksar, Kitni Khamosh 
Mohabbat Ki Jubaan Hoti Hai.
Mujh Mein Lagta Hai Ke Mujh Se Zyada 
Hai Woh, Khud Se Barh Kar Mujhe
 Rehti Hai Jarurat Uski.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!