Heart-touching Shayari image dp. Heart-touching images in Hindi. Heart-touching sad Shayari in Hindi images. Zindagi sad shayari. Sad emotional shayari in Hindi for life. Sad status in Hindi for a life partner. Sad Zindagi status life 4 line. Sad status quotes Hindi. Sad status Zindagi. Life sad status hindi.
Heart Touching Sad Shayari in Hindi
काश एक दिन ऐसा भी आए;
वक़्त का पल पल थम जाए;
सामने बस तुम ही रहो;
और उमर गुज़र जाए.
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे,
आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे,
देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से,
इसलिए हम पलके झुका के रहेंगे.
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
माना कि तू नहीं है मेरे सामने
पर तू मेरे दिल में बसता हैं,
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है,
और हर सुख में मेरे साथ हसता है.
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी.
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा,
मेरी ज़िंदगी से वो इस तरह खेलता रहा,
ना उतरा कभी मेरी ज़िंदगी की झील में,
बस किनारे पर बैठा पत्थर फेंकता रहा.
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा,
मेरी ज़िंदगी से वो इस तरह खेलता रहा,
ना उतरा कभी मेरी ज़िंदगी की झील में,
बस किनारे पर बैठा पत्थर फेंकता रहा.
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
दिल के समुन्दर में एक गहराई है,
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाये आपको,
समझ लेना हमारी मौत आई है.
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है.
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
किसी की चाहत पे ज़िंदा रहने वाले हम ना थे;
किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे;
आदत सी पड़ गयी, तुम्हे याद करने की;
वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे.
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
Post By: Dp Ghar
अगर आपको हमारी शायरी पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें। धन्यवाद