Best Famous Friend (Dosti) Shayari in Hindi

Hindi Ki Shayari
By -
friend-dosti-shayari-in-hindi

Best New Friend (Dosti) Shayari in Hindi Status 2024 » Friends You Will Read In Today’s Post. Today’s Post Is Related By Friend (Dosti) Shayari. You, Will, Get Friend (Dosti) Status Shayari to the short life Friend (Dosti) Shayari status in Hindi, Images Etc. And Much More.

Friends Today Post Is the Best Friend (Dosti) Shayari about life. In This Post, You Will Read an Incredible And Big Post. I Hope You Will Read This Post You Will Enjoyed It. And I Hope You Will Share This Post with Your Friends.

Friend (Dosti) Shayari in Hindi

दोस्ती में दोस्त
दोस्त का खुदा होता है,
मेहसूस तब होता है जब वो जुदा होता है..!!!
कभी कभी शब्द नही होते तकलीफ बताने को,
बस दिल करता है दोस्त, तू समझ ले, संभाल ले, गले से लगा ले.!!!
तू परेशान मत हो दोस्त, मैं करता हु कुछ,
ऐसे दोस्त का जिंदगी में होना बहुत जरूरी है..!!!
पैसा जरूरतें पूरी कर सकता है,
पर एक दोस्त की कमी नही..!!!
फर्क सिर्फ सोचने का है दोस्त,
वरना दोस्ती भी मोहब्ब्त से कम नहीं होती..!!!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले..!!!
तुम याद करोगे एक दिन, इस दोस्ती के ज़माने को,
हम चले जायेंगे एक दिन कभी ना वापस आने को.!!!
दावे दोस्ती के मुझे आते ही नही यारो,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना..!!!
जिंदगी के उदास लम्हों में,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं..!!!
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जब तू कबूल है, तो तेरा सब कुछ कबूल है..!!!
गीले शिकवे सभी दिल से निकाले रखिए,
दोस्ती कीमती होती है संभाले रखिए..!!!
ऐ दोस्त अब क्या लिखू तेरी तारीफ़ में बड़ा खास है
तू मेरी जिंदगी में |
नाम छोटा है मगर दिल बड़ा रखता हु,
पैसे से इतना अमीर नही,
मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हु..!!!
ऐसा लगता है सिर्फ नाम के है,
ये इश्क मोहब्बत किस काम के है,
किसी दिलबर की जरूरत ही नही,
मेरे सब दोस्त मेरे काम के है..!!!
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बन कर,
वो बात और है, अगर जिंदगी वफ़ा ना करे…….!!!
दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का….!!!
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,
थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे,
हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह,
जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे…….!!!
चाहे जो भी हो, हम रहेंगे एक साथ,
ये दोस्ती हमारी कभी नहीं होगी फासला।
रोक कर बैठे हैं कई समंदर आँखों में,
दगाबाज़ हो सावन तो क्या,
हम खुद ही बरस लेंगे…!!!
जंगल मे जब शेर चैन की निन्द सोता है,
तो कुतो को गलतफहमी हो जाती है,
के इस जंगल मे अपना राज है…..!!!

Friend (Dosti) Shayari 2 Line


इस शहर में हस्ती हमारी आम ना होगी,
मर जायेंगे यारी मगर बदना ना होगी…!!!
ये बात और है कोई भी दावा नही करते,
हम उनसे दोस्ती करते है दिखावा नहीं करते..!!!
Kuchh Dost Sirf Dost Nahi Hote
Jaan Ban Jaate Hai 
वो जिदंगी को खूबसूरत बना जाते है,
जो दोस्त बाहर रहकर सालो बाद घर आते है..!!!
प्यार मोहब्बत तो हम भी करते है,
लेकिन अपने जिगरी यार से..!!!
जो खुश नही है हमसे,
उन्हे दूर जाने का पूरा हक है..!!!
Dosti Ka Rishta Sabse Khas Hota Hai
Isame Har Dost Dil Ke Paas Hota Hai
मुझे पढ़ने वाले कही मेरी राह ही ना चुन ले दोस्त,
आखिरी पन्ने पर लिख देना, हम इश्क हार गए थे..!!!
वो को ऊपर बैठकर मेरी कहानी लिख रहा है ना,
उससे कहो बस खतम कर दे अब.!!!
अंदाज़ हमे भी आते है नजर अंदाज करने के दोस्त,
मगर तू भी तकलीफ से गुजरे हमे मंजूर नहीं..!!!
तेरी याद ऐसी है मेरे दोस्त,
मैं भीड़ में भी अकेला महसूस करता हु..!!!
अगर मुझे कोई दुनिया में सबसे अजीज है,
बस वही दोस्त है जो मेरे दिल के करीब है..!!!
Kuchh Dost Sirf Dost Nahi Hote
Hamare Apano Se Bhi Badh Kar Hote Hai
जीवन की हर मुश्किल को छूपा लेती है दोस्ती,‍‍
बिना बोले सब कुछ कह देती है एक दूसरे की पहचानती।
मुश्किलों में साथ है यारी, हर दर्द को करती है हल,
दोस्ती की मिठास में, छुपा है जीवन का सबसे खास पल।
सफर है ये दोस्ती का, लम्हों में बिता हर कदम,
जीवन को सजाती है, ये रिश्ता अनमोल और अद्वितीय मानव।
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला,
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला…….!!!
दोस्ती जब किसी से की जाए,
दुश्मनों की भी राय ली जाए………!!!
Dosti Ka Rishta Aisa Hota Hai
Jo Todane Par Bhi Nahi Tutata
हम को यारों ने याद भी न रखा,
‘जौन’ यारों के यार थे हम तो……..!!!
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है………!!!
दोस्ती जब किसी से की जाए,
दुश्मनों की भी राय ली जाए………!!!
अगर तुम्हारी अना ही का है सवाल तो फिर,
चलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए…….!!!
ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह,
कोई चारासाज़ होता कोई ग़म-गुसार होता……!!!
लिखने ही लगा था, की खुश हूँ तेरे बगैर,
आँसू, कलम उठाने से पहले ही गिर गए…….!!!
Beshak Dost Se Fasla Ho Jaye
Magar Uski Dosti Se Fasla Kabhi Mat Karna
तुझे कौन जानता था मिरी दोस्ती से पहले,
तिरा हुस्न कुछ नहीं था मिरी शाइरी से पहले……!!!
अजब दस्तूर है ज़माने का,
लोग यहाँ पूरी इमानदारी से अपना ईमान बेचते हैं…..!!!
मुझे लिख कर कही महफूज़ कर लो दोस्तो,
आपकी यादाश्त से निकलता जा रहा हूँ में…..!!!
हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है।
Foolo Sa Taza Rhta H Sama Mera
Jab Mil Jata H Ae Dost Sath Tera
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।
अगर दोस्ती हो जाए रूह से,
तो उसका रुतबा भी मोहब्बत से कम थोड़ी ना हैं।
Tu Ne Kya Socha, Dar Jaaunga,
Beta, Baap Hoon Tere Ghar Tak Aaunga…!!
जब यार ने उठा कर ज़ुल्फ़ों के बाल बाँधे
तब मैं ने अपने दिल में लाखों ख़याल बाँधे
दोस्ती का रिश्ता, बिना शर्त का प्यार,
दिल से दिल मिलाना, ये है सच्ची दोस्ती का इज़हार।
हाय! इज़हार करके पछताए
उसको इक दोस्त की ज़रूरत थी
Jhuki Jhuki Si Nazar Be-Qaraar Hai Ki Nahin
Daba Daba Sa Sahi Dil Mein Pyaar Hai Ki Nahin
मत करो भरोसा ऐसे यारो का,
जो बस नाम के लिए तुम्हारे साथ खड़े है…!
अब ऐसे में दुश्मनों से क्या उम्मीद करू,
मेरे खुद के दोस्त मुझे नीचा दिखाते है…!
गिला किसी से भी नही है बस इतना सी बात है,
एक दोस्त था समय आने पर वो भी धोका दे गया…!
Dost Yaari Di Shaan Hai, Pyaar Di Pehchaan Hai,
Jiven Rang Di Tuhade Jiven Saath Nibhaun Da Jazba."

Attitude Friend (Dosti) Shayari


ना पेशी होगी ना गवाह होगा,
जोभी हमसे उलझेगा सीधा तबाह होगा..!!!
किसकी मजाल जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में घेर लेते है गीदड़ शेर को…!!!
मोहब्बत भी छोड़ देंगे,
जो बात मेरे भाई पे आ गई तो…!!!
जब भी मैं मुसीबत में पड़ जाता हु,
पीछे से आवाज आती है, रुक जा भाई मैं आता हूं…!!!
छोड़ दी मैने सफाई देनी,
गलत हूं बात खत्म…!!!
हमारे बारे में इतना मत सोचिए,
हमने खामोश रहकर भी बहुत कांड किए है..!!!
खाली घर को लोग भूतिया समझते है,
ज्यादा शरीफ बनो तो लोग चूतिया समझते है..!!!
हम थोड़े जज्बाती है जनाब,
सर पर चढ़ने वालो को बरदाश नही करते..!!!
जितना तेरा टोटल दिमाग है ना बेटे,
उतना तो मेरा खराब रहता है..!!!
मेरे खानदान में अभी तक बदला लेने की सोच नही थी,
लेकिन ये परमपरा में अब शुरू कर रहा हु..!!!
ज़िद की बात मत कीजिए जनाब,
ज़िद में आकर उसे भी ठुकरा दिया, जो मेरे लिए सबसे ज्यादा अज़ीज़ था..!!!
कोई धमकी देकर बच जाए,
जनाब, उतने शरीफ तो हम भी नही..!!!
गांव के बालक है मेरी जान,
बोल दिया मरेंगे तो मारेंगे…!!!
खेल शुरू करके गलती करदी तुमने,
इसका अंजाम बहुत भरी पड़ेगा तुम्हे..!!!!
हमारा जन्म ही ऐसे घर में हुआ है,
जहां मरने की अनुमति है पर डरने की नहीं..!!!
घमंड किस बात है है मैडम,
तेरे जैसी को तो हम महफिल में नाचते है..!!!
अगर अंत में मुलाकात मौत से ही है तो,
यकीन मानो तबाही भी यादगार होगी..!!!
लाइफ में भाईचारा भी बना लेना,
हर जगह पापा की पारी काम नहीं आती..!!!
बीच में से फाड़ देंगे बेटे,
कभी चार बालको में बैठ कर चौड़ा हो रहा हो…!!!
कई बार बदला तुरंत नहीं लिया जाता,
वो जितना पुराना होगा उतना खतरनाक होगा..!!!
शुरुवात हो चुकी है लाला,
अब हमारा नाम फिरसे शोर मचाएगा..!!!
दबा देंगे वो आवाज,
जो हमारी रानी के सामने ऊंची होगी..!!!
तेरी बर्बादी बनकर फिर तेरे शहर आएंगे,
खरोच और घाव में क्या फर्क होता है, ये तुझे हम बताएंगे..!!!
ये story story मत खेल बेटा,
जिस दिन हाथ लग गया पूरी Film बना दूंगा..!!!
बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने,
वरना मुझ जैसे शख्स में इतनी खामोशी कहा थी..!!!
अपना attitude अपने पास रक्खो,
यहां खुदका कंट्रोल नही होता..!!!
हमारी शराफत का फायदा मत उठाना,
हम बस दिखते शरीफ है…!!!
थोड़ी जलन बचाकर रखना लाला,
हमारी असली उड़ान अभी बाकी है..!!!
नाम और पहचान भले ही छोटी है,
पर अपने दम पर होनी चाहिए..!!!
हम बंदे शरीफ है कमजोर नही,
इलाज ऐसा करूंगा, की खुद को भूल जाओगे..!!!
ताकत का परिचय तब देंगे,
जब बात तुमपर आयेगी दोस्त..!!!
पहुंच का अंदाजा मत लगा दोस्त,
तेरे चाहने वालो से ही उठवा लेंगे..!!!
देख भाई शरीफ मेरा खानदान था,
मगर उस खानदान में मैं शरीफ नही..!!!
कभी जरूरत पड़े तो याद कर लेना,
तेरा ये भाई अकेला ही आएगा..!!!
ज्यादा घमंड ठीक नही होता डार्लिंग,
दरवाजे उनके भी टूट जाते है, जो ताला बनाते है..!!!

Best Friend (Dosti) Shayari Hindi


इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,
जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,
तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,
वहाँ मेरा ही नाम है
मेरी खुशी में शामिल हैं, मेरे आँसुओं में बाती हैं,
मेरे दोस्त मेरी हर राह की मिट्टी हैं, मेरी बरसाती हैं।
जब तक साथ हैं, सब कुछ है; जब वो नहीं, तो कुछ भी नहीं।
दिल से वादा है आपसे,
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम
जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते
ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है,
जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है,
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई,
ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है
जिंदगी का सफर हलका हो जाता है,
जब होता है एक सच्चा यार साथ।
जब साथ हो ऐसे दोस्त का,
राह मुश्किल भी हो जाती है आसान।
हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,
हम तो है एक दम खरा सोना,
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना
दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है,
मेरी आँखों को भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,
यही हमारा दिल चाहता है
जब तक है दोस्त साथ,
हर मुश्किल लगती है आसान।
साथ हो दोस्त का,
तो दुनिया लगती है खुबसूरत।
दोस्ती की मीठी यादें हमेशा
रहती हैं दिल के पास।
हर मुश्किल को आसान बना
देता है दोस्त का साथ।
दोस्ती का प्यार अनमोल होता है,
इसे कभी खोना नहीं।
दोस्ती की राहों में बेहतरीन मोड़ होते हैं,
क्योंकि वहाँ हमारी मित्रता खेली जाती है।
दोस्ती का संग जीवन भर का साथी होता है,
जो हमेशा पल-पल साथ निभाता है।
जब रूठ जाता है मन,
तो याराना बीच में आता है और
दोस्ती को फिर से ताजगी मिलती है।
दोस्ती के रंगों में भरी हर खुशबू
से महकती है जिंदगी।
दोस्ती एक ऐसा खूबसूरत सफर है,
जिसमें बेहद ख़ास किस्मत वाले मिलते हैं।
दोस्ती एक प्यारा एहसास है,
जो हमें हर मुश्किल से गुज़रने
की ताक़त देता है।
तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे समझाता हूँ,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ
कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं
आप जैसे यार हर जगह नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते,
आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ,
तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते
साथी बनकर चलते हैं हम, हर मोड़ पर एक दूसरे को संभालते हैं,
खुशियों में बाँटते हैं खुशियाँ, गमों में साथ निभाते हैं।
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में.!
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,
रिश्तो को तो हम निभाते ही है,
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है
जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं
दोस्ती की राहों में काँटे कम नहीं होते,
हम फिर भी चल पड़े, क्योंकि डर कम नहीं होते।
न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता

Friend (Dosti) Romantic Love Shayari


दुनिया के ममले मे हम थोड़े कच्चे है,
पर दोसती के ममले मे हम सच्चे हैं,
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बे घर उसे एक घर चाहिए,
इसे ही चलते रहना हमेशा हमारे साथ,
आपकी ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए..!
बेशक थोडा इंतज़ार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तुम्हारी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको..!
जब भी देखता हूँ हसते खिलखिलाते चेहरे लोगों के,
दुआ करता हूँ की इन्हे कभी मोहब्बत ना हो !!
दोस्ती से कीमती कोइ जागीर नहीं होती,
दोस्ती से खुबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती,
यूँ दोस्ती तो कच्चा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती..!
दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,
ना हो दोस्त तो महफ़िल भी अनजान होती है,
दोस्ती से ही ये जहाँ है कायम दोस्तों,
दोस्ती ही रिस्तो की पहचान होती है..!
Chaye me shakker nhi to peene me kya mzaa,
Aur zindagi me Dost nhi to jeene me kya mzaa..!
 दरिया की हवा तेज़ थी, कश्ती थी पुरानी
रोका तो बहुत दिल ने मगर एक न मानी
 अब मैं उसे कातिल कहूँ ,कि मसीहा
क्या ज़ख्मे-हुनर छोड़ गया अपनी निशानी
खुशबू क्यों ना आये मेरी बातों से यारों,
मैंने बरसों से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है ।
 वक़्त ने मोहलत न दी वरना हमें मुश्किल न था
सिरफिरी शामों को नज़रे-जाम करना सीखते 
सीख लेते काश हम भी कोई कारे-सूद-मंद
शेर-गोई छोड़ देते, काम करना सीखते 
खोजा बहुत खुदा को पर कहीं मिला नहीं,
ना मंदिर में, ना मस्जिद में, ना चर्च में, ना गुरूद्वारे में,
तब किसी फकीर ने कहा
खुदा "खोजने" से नहीं खुद को "खो-देने" से मिलता हैं।
 कहते हैं लोग, खुदा नहीं दिखता हे इस बेदर्द ज़माने में
तो वो कौन हे जो तेरी सूरत में दिखता हे तेरे मुस्कुराने पे
दिल है मेमसाब कोई खिलौना नहीं हैं
बहलाने की कोशिश भी ना करना
ये एकबार दिया तो बस पराया हो जाता है 
सोचता हूँ कुछ दोस्तों पर मुकदमा कर दूँ...!
इसी बहाने तारीखों पर मुलाक़ात तो होगी....!!
अजीब सा अंधेरा है तेरी कायनात में ऐ इश्क़,
हमने दिल जलाया तो भी रोशनी नहीं हुई !!
Likhun kuchh aaj yeh waqt ka takaza hai,
Mere dil ka dard abhi taaza taaza hai,
Gir padte hain mere aansu mere hi kaagaz par
Lagta hai kalam mein syaahi ka dard zyada hai.
जिन्दगी का बस एक ही उसूल है यहाँ,
तुझे गिरना भी खुद है और संभलना भी खुद है..
हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं..
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं..
कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता भी बन जाता है..!
की हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है....!!
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सुकून से सोया करते थे।
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी...
तनहा जब दिल होगा, आपको आवाज दिया करेंगे..
रात को सितारों से आपका ज़िकर किया करेंगें...
आप आऐं या ना आऐं हमारे ख्वाबो में...
हम बस आपका इंतज़ार किया करेंगे..
रहने दे गुंजाइशें ज़रा अपनी बेरुखी में,
इतना न तोड़ मुझे कि मैं किसी और से जुड़ जाऊँ!

Doston Ke Liye Shayari in Hindi


लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है.
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.
a दोस्ती वो एहसास है जो मिलता नहीं,
दोस्ती वो पर्वत है जो झुकता नहीं,
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे,
ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं.
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.
जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुश नसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया.
सितारों के बीच से चुराया है आपको,
दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको,
इस दिल का ख्याल रखना,
क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको.
कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है.
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
ये तो आंखो से बयां होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है.
एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते.
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’
ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए.
कुछ वक़्त का इंतज़ार मिला मुझको,
पर खुदा से बढकर यार मिला मुझको,
न रही तमन्ना किसी जन्नत की मुझे,
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला मुझको.
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे.
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी.
ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे.
a दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान ले ती है.
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आ जाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी.
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो.
हर दोस्ती दिल के करीब नही होती,
गमो से ज़िंदगी दूर नही होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती.
हर तरफ कोई कीनारा न होगा,
गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा,
कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की,
मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा.

Jigri Yaar Shayari in Hindi

सच्चे दोस्त औका’त नहीं देखा कर’ते
साथ निभा’ने वाले कभी हाल’त नही देखा करते
कैसे छोड़ दू इस जिगरी यार का साथ…
ये जिगर ही तो मेरा ही हैं …!!
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है भाई,
क्योकि मुसीबत मे कोई समझदार नही आता !!
टाइमपास की यारी तो हर कोई करता है साहब,
मजा तो तब है जब टाइम बदल जाये पर यार ना बदले..
कौन कहता है की मुझ में कुछ कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने सम्भाल रखा है
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।
जबान थोड़ी कड़वी है मेरी
पर बाते सच्ची किया करता हू..
बस एक जिगरी यार है मेरे
उसी पर एतबार किया करता हू।
तेरी यारी के दीवाने है इसलिए
हाथ फैला दिया ए दोस्त
वर्ना हम तो खुद की जान
के लिए भी दुआ नहीं करते
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
कोन कहेता है की दोस्ती बराबरी वालो में होती है,
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होता है.!
अगर मेहनत करने से दूर भागोगे,
तो तरक्की कैसे करोगे मेरे फ्रेंड!
हमको आता है हुनर तेरा इंतज़ार करने का,
जरा तुम भी हुनर लौटकर आने का सीख लो।
#दोस्ती हर चहरे की मीठी #मुस्कान होती है,
#दोस्ती ही सुख दुख की #पहचान होती है,
रूठ भी गऐ #हम तो #दिल पर मत लेना,
क्योकी #दोस्ती जरा सी #नादान होती है...!
Dilon ka mel, anmol saathi,
Har pal saath, har raat saathi.
Dil ki baat, ankahi baat,
Saathi ka saath,
muskurahat ki raat.
Kuch rishte, kuch bandhan, kuch yaar,
Dilon ka milan, pyaar ki raah.

Brekup Dosti Shayari in Hindi


मैं जानता हु अपने साथ बुरा कर रहा हु,
मेरे बस में होता तो मैं खुद को बचा लेता दोस्त…!
सबकी असलियत से वाकिफ है हम,
खामोश है अंधे नही…!
दर्द की बात मत करो जनाब,
जिसने भी दिया है बेमिसाल दिया है…!
एक शख्स ऐसा टकराया जिंदगी में,
जिसने जान भी लेली और जिंदा भी छोड़ दिया…!
बोहोत थे मेरे भी इस दुनिया में,
फिर हुआ इश्क और मैं लावारिस हो गया..!
सुना है सब कुछ मिल जाता है गूगल पर,
अगर वफा मिले तो मुझे भी बताना..!
परेशानियां तो हर किसी की जिंदगी में है साहब,
उदासिया चेहरे पर दिखाई दे ये जरूरी तो नहीं…!
जब भी पीछे मुड़कर देखता हूँ,
कुछ सपने दम तोड़ते हुए नज़र आते हैं…!
मेरी हसी पे ज्यादा ध्यान मत देना,
मैं खुद को बरबाद करके बैठा हु…!
मेरे बारे में जितनी भी अफवाये सुनी सब सच है,
मैं जो भी अपनी सफाई में में कह रहा हु सब झूठ है…!
कैसे करू मैं खुद को तेरे काबिल ए जिंदगी,
जब भी मैं आदतें बदलता हु तू सरते बदल देती है…!
बोहोत बुरे दिन चल रहे है, आज अच्छा होगा कल अच्छा होगा,
यही सोच सोच कर समय काट रहे है…!
पता नही मेरी किस्मत किसने लिखी है,
हर चीज अधूरी छोड़ रक्खी है…!
मजबूरियां देर रात तक जगती है,
और जिम्मेदारियां शुभा जल्दी उठा देती है…!
पता नही कब खत्म होगी ज़िंदगी,
सच में अब जीने का मन नहीं करता…!
इतनी लंबी उम्र की दुआ मत मांग मेरे लिए,
ऐसा ना हो के तू भी छोड़ दे और मौत भी ना आए…!
कोई क्या लगाएगा मेरे बरदास करने का अंदाजा,
मैने मर जाने जैसा वक्त जी के गुजारा है…!
किसी और से नही मैं खुद से खफा हु,
अपने इस हाल की मैं खुद ही वजा हु…!
जिन लोगो के पास तुम्हारे लिए टाइम नही,
उनकी खास लिस्ट में तुम्हारा नाम नही…!
तेरी चाहत भी ए दोस्त बेमिसाल थी,
मुझे मौत से पहले मारने की अच्छी चाल थी…!

Bachpan Ki Dosti Shayari in Hindi


अजीब सौदागर है ये वक़्त भी,
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया।
बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,
तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे,
अब तो एक आंसू भी बर्दाश्त नहीं होता
और बचपन में जी भरकर रोया करते थे।
कितना आसान था बचपन में सुलाना हम को,
नींद आ जाती थी परियों की कहानी सुन कर।
जिंदगी फिर कभी न मुस्कुराई बचपन की तरह,
मैंने मिट्टी भी जमा की खिलौने भी लेकर देखे।
मुखौटे बचपन में देखे थे,
मेले में टंगे हुए,
समझ बढ़ी तो देखा लोगों पे चढ़े हुए।
फिर से बचपन लौट रहा है शायद,
जब भी नाराज होता हूँ खाना छोड़ देता हूँ।
मै उसको छोड़ न पाया बुरी लतों की तरह,
वो मेरे साथ है बचपन की आदतों की तरह।
वो बचपन की नींद अब ख्वाब हो गई,
क्या उमर थी कि, शाम हुई और सो गये।
दूर मुझसे हो गया बचपन मगर
मुझमें बच्चे सा मचलता कौन है..
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम..!
मेरा बचपन भी साथ ले आया
गाँव से जब भी आ गया कोई..!
वक्त से पहले ही वो हमसे रूठ गयी है,
बचपन की मासूमियत न जाने कहाँ छूट गयी है।
मेरा बचपन भी साथ ले आया
गाँव से जब भी आ गया कोई..!!
देर तक हँसता रहा उन पर हमारा बचपना
जब तजुर्बे आए थे संजीदा बनाने के लिए
वो बड़े होने से डरता है,
इसीलिए बचपना करता है।
वो बचपन भी क्या दिन थे मेरे
न फ़िक्र कोई न दर्द कोई
बीएस खेलो, खाओ, सो जाओ
बस इसके सिवा कुछ याद नही।
मैं ने बचपन में अधूरा ख़्वाब देखा था कोई,
आज तक मसरूफ़ हूँ उस ख़्वाब की तकमील में ।
बचपन भी कमाल का था
खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें
या ज़मीन पर
आँख बिस्तर पर ही खुलती थी..!
करता रहूं बचपन वाली नादानियां उम्र भर,
ना जाने क्यों दुनिया वाले उम्र बता देते है।
जिस के लिए बच्चा रोया था और पोंछे थे आँसू बाबा ने
वो बच्चा अब भी ज़िंदा है वो महँगा खिलौना टूट गया..!!
रोने की वजह भी न थी, न हंसने का बहाना था,
क्यो हो गए हम इतने बडे,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।
रोने की वजह भी न थी
न हंसने का बहाना था
क्यो हो गए हम इतने बडे
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था..!!
कैसे कह दू की हम जुदा हो गए,
आपकी बचपन की यादें तो मुझे हर पल सताती है,
आपका रूठना और मेरा मानना ।
बचपन से बुढ़ापे का बस इतना सा सफ़र रहा है,
तब हवा खाके ज़िंदा था अब दवा खाके ज़िंदा हूँ।।
एक इच्छा है भगवन मुझे सच्चा बना दो,
लौटा दो मेरा बचपन मुझे बच्चा बना दो ।
बचपन समझदार हो गया,
मैं ढूंढता हू खुद को गलियों मे।
बचपन में हम ही थे या था और कोई
वहशत सी होने लगती है यादों से..!!
बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी,
अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है।
बचपन में आकाश को छूता सा लगता था,
इस पीपल की शाख़ें अब कितनी नीची हैं।
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में,
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते।
काग़ज़ की नाव भी है, खिलौने भी हैं बहुत
बचपन से फिर भी हाथ मिलाना मुहाल है..!!
तेरी यादें भी मेरे बचपन के खिलौने जैसी हैं,
तन्हा होती हूँ तो इन्हें लेकर बैठ जाती हूँ।
कोई तो रूबरू करवाए बेखौफ बीते हुए बचपन से..
मेरा फिर से बेवजह मुस्कुराने का मन है..!!

Dhokha Dosti Shayari in Hindi


ये इश्क भी क्या चीज़ है एक वो है जो,
धोखा दिए जाते हैं और एक हम है मौका दिए जाते हैं।
उम्मीदों के सहारे जी कर खुदको धोखा देता हूँ,
कोई माँगे अग़र नफरत भी तो मोहब्बत बेशुमार देता हूँ।
उनके प्यार में अधूरे रह गए हम कैसे बताए हम सबको कि,
प्यार में धोखा खा गए हम तु निकला छुपा रुस्तम।
खुद के अलावा किसी और से आस नही,
धोखा खा चुकी हूं बहुत अब किसी पे विश्वास नहीं।
धोखा देती है मासूम चेहरों की चमक अक्सर,
हर कांच के टुकड़े को हीरा नहीं समझते।
अब मुझे ज़रूरत पड़ने लगी है चश्मे की,
लोगों के धोखे अब ठीक से नज़र नही आते मुझे
Jis par hum apni jaan lutate rahe,
Wo hi hamare sapno ka kaatil nikla.
हर किसी को आजमा कर बैठा हूँ,
मैं बेइंतेहा धोखा खाकर बैठा हूँ।
तुम्हारे झूठे वादों की अब हमें परवाह नहीं,
धोखा खाकर हमने जीना सीख लिया है सही।
सपनों में जो खुशियां थीं, वो अब खो गईं,
धोखे की आग में हमारी मोहब्बत जल गई।
तेरे इश्क के हर लफ्ज़ में, बस एक धोखा ही था,
तूने अपने फरेब से, हमें अकेला छोड़ दिया
वो हंस कर मिलती रही, दिल में दर्द छुपा कर,
धोखे की आदत ने, हमें तन्हा कर दिया इस सफर में।
तेरे इश्क के हर लफ्ज़ में, बस एक धोखा ही था,
तूने अपने फरेब से, हमें अकेला छोड़ दिया।
Jisse karte the hum mohabbat dilo jaan se,
Wo luta raha hai mohabbat kisi aur mehman pe.
तेरे इश्क के नाम पर, बस धोखा ही मिला,
तेरी झूठी मोहब्बत में, हमारा दिल ही जला।
दीवानगी का सितम तो देखो कि धोखा मिलने,
के बाद भी चाहते है हम उनको।
मोहब्बत जिंदगी बदल देती है,
मिल जाए तो भी और न मिले तो भी।
धोका तूने ऐसा दिया.मेरी जिंदगी का ,
हर मकसद मुझसे छीन लिया।
दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है,
धोका खा कर बताना बड़ा मुश्किल है।
Hum dukhi the unki bewafai se,
Par wo khush the hamari judai se.
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा।
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा।
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ ,
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !
Mohabbat karna to jaise maut se bhi badi koi saja hai,
Kisi se kya shikhwa karna jab apne hi bewafa hai.
प्यार में जो तूने मुझे बेवफाई की सजा दी,
मेरी वफाओ का कसूर क्या था इतना तो बता दिया होता!
तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते है!
हमसे न करिए बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम!
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है,
वफ़ा करो तो रुलाते है और बेवफाई करो तो रोते है!
Jis pe sabse jyada vishwas tha hume,
Wo hi sabse bada dhokebaaz nikla.
जो कभी हम पर अपनी जान लुटाता था,
पता नहीं आज वो इतना बदल कैसे गया।
Tu kyon rota hai mere dil, use teri koi fikra nahi,
Uski jindagi ke panno mein ab tera koi jikra nahi.
मोहब्बत का हिसाब तो तुझे समझ नहीं आया,
चलो अब जख्मों का ही हिसाब कर लेते है।
कई बार तलाश किया मैंने खुद को खुद में,
पर तेरे सिवा कुछ न मिला मुझ को मुझ में।
Paraye logo ko pehchanna bahut aasan hai,
Par apno ke bich paraye ko pehchanna mushkil.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!